गलवान घाटी में बिहार के सारण जिले के जवान की शहादत पर नीतीश ने जताया शोक

Bihar

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि देश उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा और वह इस घटना से काफी मर्माहत हैं। उन्होंने वीर सपूत की शहादत को नमन करते हुये उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत-चीन की सीमा पर स्थित गलवान घाटी में बिहार के सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र अन्तर्गत दिघरा ग्राम निवासी हवलदार सुनील कुमार की शहादत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि देश उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा और वह इस घटना से काफी मर्माहत हैं। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 39 की मौत, संक्रमित मामले बढकर 6810 हुए

उन्होंने वीर सपूत की शहादत को नमन करते हुये उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद हवलदार सुनील कुमार का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़