Oath Ceremony तक delhi में डेरा डाले रखेंगे Nitish Kumar, जता दी मन की इच्छा

nitish kumar bihar
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jun 6 2024 10:27AM

कैबिनेट में शामिल होने या नही होने का फैसला लेने से पहले तक नीतीश कुमार दिल्ली में रहने वाले है। नीतीश कुमार अगर सत्ता पक्ष को समर्थन देते है तो वो कैबिनेट में चार मंत्री पद भी मांग सकते है।

चुनावी नतीजे 4 जून को सामने आ चुके हैं। इन नतीजे में एनडीए सरकार को बहुमत मिला है। एनडीए को बहुमत मिलने पर एक बार फिर से तीसरी बार एनडीए की सरकार सत्ता पर काबिज होने जा रही है। इसी के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनने जा रहे है।

इस बार प्रधानमंत्री आठ जून को शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह से पहले 7 जून को एनडीए की एक अहम बैठक  होने वाली है। इस बैठक में नरेंद्र मोदी को गठबंधन दल का नेता चुना जाएगा। गठबंधन दल का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी अगले दिन यानी 8 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे।

8 जून को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले गठबंधन की पार्टियों जैसे टीडीपी, जेडीयू और जेडीएस ने समर्थन देने की एवज में अपनी मांग भी सामने रख दी है। जेडीएस ने कृषि मंत्रालय मांगा है जबकि टीडीपी स्वास्थ्य, परिवहन और शिक्षा जैसे मंत्रालय मांग सकती है। सूत्रों की माने तो जेपी नड्डा के घर पर अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में राजनाथ सिंह, अमित शाह जैसे बड़े नेता शामिल होंगे। 

 

नीतीश को चाहिए तीन पद

कैबिनेट में शामिल होने या नही होने का फैसला लेने से पहले तक नीतीश कुमार दिल्ली में रहने वाले है। नीतीश कुमार अगर सत्ता पक्ष को समर्थन देते है तो वो कैबिनेट में चार मंत्री पद भी मांग सकते है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़