Nitish in Delhi । सीताराम येचुरी से मिले नीतीश कुमार, कहा- लोकतंत्र को बचाना हमारी प्राथमिकता

nitish with Sitaram Yechury
ANI
अंकित सिंह । Sep 6 2022 12:00PM

नीतीश के साथ मुलाकात के बाद सीपीआईएम के नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि उनका स्वागत है कि वह एक बार फिर से यहां आए और यह देश के प्रति एक बेहतर संकेत दिया गया है। येचुरी ने कहा कि विपक्ष की पार्टियों को एक होकर देश के संविधान को बचाना होगा।

विपक्षी एकजुटता को मजबूत करने के इरादे से दिल्ली पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि लोकतंत्र को बचाना ही उनकी प्राथमिकता है। जब पत्रकारों ने सीताराम येचुरी के साथ उनकी चर्चा के बारे में पूछा तो बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने उनसे कहा है कि अगर वामदल विभिन्न राज्यों के क्षेत्रीय दल और कांग्रेस के एक साथ आते हैं तो यह विपक्षी एकजुटता के लिए बड़ा फायदा होगा। उन्होंने इस बात को बार-बार दोहराया कि हमारी कोशिश है कि हम पूरे देश में जो भी क्षेत्रीय पार्टी हैं, उन्हें एक साथ लाएं। अगर वे एक साथ मिल जाते हैं तो बहुत बड़ी बात होगी। 

इसे भी पढ़ें: सुशील मोदी ने कहा- नीतीश के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद

नीतीश के साथ मुलाकात के बाद सीपीआईएम के नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि उनका स्वागत है कि वह एक बार फिर से यहां आए और यह देश के प्रति एक बेहतर संकेत दिया गया है। येचुरी ने कहा कि विपक्ष की पार्टियों को एक होकर देश के संविधान को बचाना होगा। इसके लिए हमारा पहला टाक्स यही है कि सब को एकजुट होना होगा। वहीं, नीतीश ने भी यह कहा है कि हम सब साथ हैं इसलिए मैं यहां आया हूं। इससे पहले नीतीश कुमार ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी जिसके बाद कांग्रेस ने भी नीतीश कुमार की तारीफ की है। कांग्रेस ने साफ तौर पर कहा है कि 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय है। 

इसे भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से की मुलाकात, 50 मिनट तक हुई बात, मुस्कुराते हुए दिखाई दिए दोनों नेता

आपको बता दें कि पिछले दिनों नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ गठबंधन तोड़कर महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बना ली थी। नीतीश कुमार बिहार में महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं जिसमें कांग्रेस, राजद और वाम दल शामिल हैं। नीतीश के दिल्ली दौरे को लेकर राजनीतिक कयासों का दौर लगातार जारी है। दूसरी ओर भाजपा ने भी साफ तौर पर कह दिया है कि अब नीतीश कुमार के लिए उसके दरवाजे स्थायी रूप से बंद हो चुके हैं। भाजपा नेता और नीतीश कुमार के कभी करीबी माने जाने वाले सुशील मोदी ने कहा कि जदयू नेता ने रंग बदलने में गिरगिट को भी शर्मसार कर दिया है। सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को 20 महीने के राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन में घुटन महसूस होने लगी थी। एक बार फिर ऐसा हो सकता है। लेकिन इस बार भाजपा उनके साथ नहीं जाएगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़