नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कुछ लोग पब्लिसिटी के लिए मुझे निशाना बनाते हैं

nitish-broke-the-silence-said-some-people-target-me-for-publicity
अंकित सिंह । Sep 20 2019 2:17PM

गंठबंधन के सवाल पर नीतीश ने कहा कि भाजपा और जदयू के बीच सब कुछ सही है और गठबंधन में कोई कलह नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग समस्याएं पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, वे चुनाव के बाद अपना भाग्य देखेंगे।

बिहार में सीएम पद पर विवाद और भाजपा के दावे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। पटना में एक कार्यक्रम में नीतीश ने कहा कि कुछ लोग मुझे केवल प्रचार के लिए निशाना बनाते हैं। इससे उन्हें खुशी मिलती है, लेकिन बिहार के लोगों को खुश करना मेरा काम है। गंठबंधन के सवाल पर नीतीश ने कहा कि भाजपा और जदयू के बीच सब कुछ सही है और गठबंधन में कोई कलह नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग समस्याएं पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, वे चुनाव के बाद अपना भाग्य देखेंगे। 

बता दें कि बीजेपी के एमएलसी संजय पासवान ने हाल में ही बिहार के सीएम पद को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया था। पासवान ने कहा कि अब बिहार में नीतीश मॉडल की जगह मोदी मॉडल की जरूरत है। संजय पासवान ने सीएम नीतीश को सुझाव दिया कि अब उन्हें बिहार छोड़कर केंद्र की राजनीति करनी चाहिए। जिसके बाद भाजपा और जदयू आमने-सामने आ गई थी। तेजस्वी भी लगातार नीतीश पर हमलावर हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़