नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कुछ लोग पब्लिसिटी के लिए मुझे निशाना बनाते हैं
गंठबंधन के सवाल पर नीतीश ने कहा कि भाजपा और जदयू के बीच सब कुछ सही है और गठबंधन में कोई कलह नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग समस्याएं पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, वे चुनाव के बाद अपना भाग्य देखेंगे।
बिहार में सीएम पद पर विवाद और भाजपा के दावे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। पटना में एक कार्यक्रम में नीतीश ने कहा कि कुछ लोग मुझे केवल प्रचार के लिए निशाना बनाते हैं। इससे उन्हें खुशी मिलती है, लेकिन बिहार के लोगों को खुश करना मेरा काम है। गंठबंधन के सवाल पर नीतीश ने कहा कि भाजपा और जदयू के बीच सब कुछ सही है और गठबंधन में कोई कलह नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग समस्याएं पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, वे चुनाव के बाद अपना भाग्य देखेंगे।
Bihar Chief Minister Nitish Kumar in Patna: I am targeted only for publicity, it makes some happy but what makes people of Bihar happy is my work. There is no discord in our alliance. Those who are trying to create problems will see their fate after elections pic.twitter.com/v0v7n5GbA9
— ANI (@ANI) September 20, 2019
बता दें कि बीजेपी के एमएलसी संजय पासवान ने हाल में ही बिहार के सीएम पद को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया था। पासवान ने कहा कि अब बिहार में नीतीश मॉडल की जगह मोदी मॉडल की जरूरत है। संजय पासवान ने सीएम नीतीश को सुझाव दिया कि अब उन्हें बिहार छोड़कर केंद्र की राजनीति करनी चाहिए। जिसके बाद भाजपा और जदयू आमने-सामने आ गई थी। तेजस्वी भी लगातार नीतीश पर हमलावर हैं।
अन्य न्यूज़