Tamilnadu में NIA ने की छापेमारी, कई जगहों पर चल रही है रेड

nia
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Sep 16 2023 11:03AM

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े एक कथित मामले के सिलसिले में शनिवार सुबह तमिलनाडु के कई शहरों में छापे मारे। सूत्रों ने बताया कि जिन लोगों से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की जा रही है, उनमें द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) का एक पार्षद भी शामिल है।

चेन्नई। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े एक कथित मामले के सिलसिले में शनिवार सुबह तमिलनाडु के कई शहरों में छापे मारे। ये छापेमारी कथित तौर पर 'इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया' यानी आईएसआईएस के कट्टरपंथ और भर्ती मामले में की गई है।

ये जानकारी शनिवार को पुलिस सूत्रों ने साझा की है। सूत्रों ने बताया कि जिन लोगों से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की जा रही है, उनमें द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) का एक पार्षद भी शामिल है। सूत्रों के मुताबिक एनआईए की कई टीम कोयंबटूर में 21 जगहों, चेन्नई में 3 जगहों, हैदराबाद/साइबराबाद में 5 जगहों और तेनकासी में 1 जगह छापेमारी कर रही है।

गौरतलब है कि तमिलनाडु और तेलंगाना में फैले आईएसआईएस मॉड्यूल के खिलाफ एनआईए की ये कार्रवाई जारी है। एनआईए ने हाल ही में तमिलनाडु और तेलंगाना में फैले आईएसआईएस के रोल की जांच करने के संबंध में एक मामला दर्ज किया था। ये मामला दर्ज होने के बाद एनआईए ने दोनों राज्यों में 30 ठिकानों पर छापेमारी की है। बता दें कि एनआईए की टीम जो छापेमारी कर रही है उसका उद्देश्य है कि छापेमारी के जरिए आईएसआईएस से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया जाए। टीम उन लोगों को ढूंढ रही है जिन्हें आतंक फैलाने की जिम्मेदारी दी गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़