NHRC ने दलित महिला को निर्वस्त्र किए जाने की घटना पर बिहार सरकार को नोटिस जारी किया

NHRC
Google Creative Common

आयोग ने एक बयान में कहा कि इस महिला ने एक स्थानीय प्रशावशाली व्यक्ति से पैसे उधार लिये थे और जब वह कथित रूप से अतिरिक्त ब्याज (1500 रुपये) नहीं दे पाई, तब उसके साथ अमानवीय बर्ताव किया गया।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने पटना के एक गांव में अनुसूचित जाति की एक महिला पर कथित नृशंस हमले, उसे निर्वस्त्र किए जाने और उस पर पेशाब करने संबंधी एक खबर को लेकर बिहार सरकार एवं वहां के पुलिस प्रमुख को नोटिस भेजा है।

आयोग ने एक बयान में कहा कि इस महिला ने एक स्थानीय प्रशावशाली व्यक्ति से पैसे उधार लिये थे और जब वह कथित रूप से अतिरिक्त ब्याज (1500 रुपये) नहीं दे पाई, तब उसके साथ अमानवीय बर्ताव किया गया।

आयोग ने मीडिया में आई इस खबर का स्वत: संज्ञान लिया कि 23 सितंबर को गांव में अनुसूचित जाति की 30 वर्षीय इस महिला पर नृशंस हमला किया गया, उसे निर्वस्त्र किया गया तथा उस पर पेशाब किया गया। एनएचआरसी ने कहा कि यदि खबर सही है, तो यह महिला के मानवाधिकार का उल्लंघन है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़