NewsClick Case: दिल्ली पुलिस ने आठ और लोगों से दूसरी बार पूछताछ की
पुलिस सूत्र ने कहा, जांचकर्ता रोजाना मामले से जुड़े आठ से 10 लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। इसने बृहस्पतिवार को पत्रकार उर्मिलेश और अभिसार शर्मा तथा कुछ अन्य लोगों से दूसरी बार पूछताछ की।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने चीन से कथित फंडिंग को लेकर गैर-कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामले के संबंध में शुक्रवार को कम से कम आठ पत्रकारों और न्यूजक्लिक के स्वतंत्र पत्रकारों से एक सप्ताह में दूसरी बार पूछताछ की। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि उन्हें दोपहर में स्पेशल सेल कार्यालय में बुलाया गया और देर शाम तक पूछताछ की गई। स्पेशल सेल ने न्यूजक्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और मानव संसाधन विभाग के प्रमुख अमित चक्रवर्ती को मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया था।
जिसके बाद कुल 46 पत्रकारोँ और ऑनलाइन समाचार पोर्टल में लेख का योगदान करने वालों से पूछताछ की गई तथा उनके मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए। जांचकर्ताओं ने मंगलवार को पहले दौर की पूछताछ के बाद उन्हें दूसरी बार पेश होने के लिए कहा था।
पुलिस सूत्र ने कहा, जांचकर्ता रोजाना मामले से जुड़े आठ से 10 लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। इसने बृहस्पतिवार को पत्रकार उर्मिलेश और अभिसार शर्मा तथा कुछ अन्य लोगों से दूसरी बार पूछताछ की।
वरिष्ठ पत्रकार परंजॉय गुहा ठाकुरता को शुक्रवार को दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था। ठाकुरता ने पीटीआई- को बताया कि वह शहर से बाहर होने के कारण विशेष शाखा के समक्ष पेश नहीं हो सके। उन्होंने कहा, अब स्पेशल सेल ने मुझे 10 या 11 अक्टूबर को आने के लिए कहा है।
अन्य न्यूज़