नवजात जुड़वा भाई-बहन कोरोना वायरस से संक्रमित, गुजरात के सबसे कम उम्र के कोरोना मरीज

Newborn

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि दोनों बच्चों का जन्म 16 मई को वडनगर के सदर अस्पताल में हुआ। जिला विकास अधिकारी मनोज दक्षिणी ने बताया कि इन बच्चों की मां भी कोरोना वायरस से संक्रमित है और संक्रमण के दौरान ही दोनों का जन्म हुआ है।

मेहसाणा (गुजरात)।  गुजरात के मेहसाणा में नवजात जुड़वां भाई-बहन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही दोनों शिशु राज्य में सबसे कम उम्र के कोविड-19 मरीज बन गए हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि दोनों बच्चों का जन्म 16 मई को वडनगर के सदर अस्पताल में हुआ। जिला विकास अधिकारी मनोज दक्षिणी ने बताया कि इन बच्चों की मां भी कोरोना वायरस से संक्रमित है और संक्रमण के दौरान ही दोनों का जन्म हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने रूपाणी सरकार पर लगाया रोगियों के जीवन से खिलवाड़ का आरोप, बीजेपी ने किया खारिज

उन्होंने बताया, ‘‘गुजरात में यह पहला मामला है जहां नवजात, वे भी जुड़वां, में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। भाई-बहन में भाई की रिपोर्ट 18 मई को आयी जबकि बहन की रिपोर्ट शुक्रवार को आयी।’’ उन्होंने बताया कि बच्चों की हालत स्थिर है। दक्षिणी ने बताया कि महिला जिस गांव की रहने वाली है, वहां कोविड-19 के कई मामले आए हैं। वहां मुंबई से लौटे तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कई मामले सामने आए। मेहसाणा जिले में अभी तक कम से कम 93 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़