New Zealand के उपप्रधानमंत्री 10 से 13 मार्च तक भारत का दौरा करेंगे

Winston Peters
प्रतिरूप फोटो
official X account

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पीटर्स अहमदाबाद और नयी दिल्ली का दौरा करेंगे। बयान में कहा गया है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर के निमंत्रण पर न्यूजीलैंड के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स 10-13 मार्च को भारत की आधिकारिक यात्रा करेंगे।

नयी दिल्ली। न्यूजीलैंड के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स 10 से 13 मार्च तक भारत की यात्रा करेंगे। पिछले नवंबर में न्यूजीलैंड में नयी सरकार के कार्यभार संभालने के बाद उनकी यह पहली यात्रा होगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पीटर्स अहमदाबाद और नयी दिल्ली का दौरा करेंगे। बयान में कहा गया है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर के निमंत्रण पर न्यूजीलैंड के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स 10-13 मार्च को भारत की आधिकारिक यात्रा करेंगे। 

बयान में कहा गया, ‘‘नवंबर 2023 में न्यूजीलैंड में नयी सरकार के कार्यभार संभालने के बाद उपप्रधानमंत्री पीटर्स भारत की अपनी पहली यात्रा पर अहमदाबाद और नयी दिल्ली का दौरा करेंगे। उन्होंने इससे पहले फरवरी 2020 में उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के रूप में भारत का दौरा किया था।’’ पीटर्स की 11 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात के राजनीतिक नेतृत्व से मुलाकात होने की उम्मीद है। बयान में कहा गया, ‘‘नयी दिल्ली में, जयशंकर और पीटर्स 12 मार्च को द्विपक्षीय बैठक करने वाले हैं, जिसके दौरान न्यूजीलैंड के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलू पर चर्चा होने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़