पुछल्ले बल्लेबाजों ने इकबाल को किया निराश, बांग्लादेश 234 रन पर सिमटा
सलामी बल्लेबाज तमीम ने 126 रन की पारी खेली जिसमें 21 चौके और एक छक्का जड़ा था। हरियाली पिच से स्विंग गेंदबाज टिम साउदी (76 रन देकर तीन विकेट) और ट्रेंटबोल्ट को जरा भी मदद नहीं मिल रही थी जिसके बाद शार्ट गेंद के विशेषज्ञ नील वैगनर ने 47 रन देकर पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।
हैमिल्टन। न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट के शुरूआती दिन नील वैगनर के पांच विकेट की बदौलत पुछल्ले बल्लेबाजों पर कहर करपाया जिससे बांग्लादेश की टीम तमीम इकबाल की शतकीय पारी के बावजूद पहली पारी में 234 रन पर सिमट गयी। सलामी बल्लेबाज तमीम ने 126 रन की पारी खेली जिसमें 21 चौके और एक छक्का जड़ा था। हरियाली पिच से स्विंग गेंदबाज टिम साउदी (76 रन देकर तीन विकेट) और ट्रेंटबोल्ट को जरा भी मदद नहीं मिल रही थी जिसके बाद शार्ट गेंद के विशेषज्ञ नील वैगनर ने 47 रन देकर पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।
New Zealand pacer Neil Wagner wraps up Bangladesh for 234, returning 5/47 – his sixth five-wicket haul in the format – on Day 1 of the Hamilton Test.
— ICC (@ICC) February 28, 2019
Follow #NZvBAN live ⏬https://t.co/BziqUaRX4P pic.twitter.com/WpGfYoyUgl
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम में शामिल हुए नाथन एस्टल
न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 86 रन बना लिये थे। जीत रावल अपना आठवां अर्धशतक जमाकर 51 रन और टाम लाथम 35 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद तमीम की शानदार पारी से बांग्लादेश ने 180 रन बना लिये थे लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम का बल्लेबाजी क्रम नहीं चला। टीम ने अंतिम छह विकेट महज 54 रन में गंवा दिये। लिटन दास आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे जिन्होंने 29 रन बनाकर टीम के लिये दूसरी बड़ी पारी खेली।
Congratulations to @TamimOfficial28 who has just made his ninth Test century for Bangladesh - his first against New Zealand! 💯#NZvBAN LIVE ➡️ https://t.co/BziqUaRX4P pic.twitter.com/82BhJ0ENPi
— ICC (@ICC) February 28, 2019
अन्य न्यूज़