भारत-नेपाल सीमा विवाद: नेपाली सुरक्षा बलों ने भारतीयों पर की गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत और दो घायल
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 12 2020 5:48PM
नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल के अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक नारायण बाबू थापा ने बताया कि यह घटना तब हुई जब भारत-नेपाल सीमा से नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे 25-30 भारतीयों के एक समूह ने पर्सा ग्रामीण नगर पालिका के नारायणपुर क्षेत्र में नेपाली सुरक्षाकर्मी पर हमला किया।
काठमांडू। नेपाल की दक्षिणी सीमा पर शुक्रवार को नेपाल सशस्त्र पुलिस के जवानों ने भारतीय नागरिकों के एक समूह पर कथित रूप से गोलीबारी की जिसमें एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। नेपाली पुलिस ने दावा किया कि भारतीय नागरिकों का समूह दक्षिणी सीमा पार कर जबरन नेपाली क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल के अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक नारायण बाबू थापा ने बताया कि यह घटना तब हुई जब भारत-नेपाल सीमा से नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे 25-30 भारतीयों के एक समूह ने पर्सा ग्रामीण नगर पालिका के नारायणपुर क्षेत्र में नेपाली सुरक्षाकर्मी पर हमला किया।
उन्होंने कहा,‘‘कोरोना वायरस महमारी के मद्देनजर लॉकडाउन में तैनात किए गए सशस्त्र पुलिस बल की अग्रिम टुकड़ी द्वारा सीमा पर रोके जाने के बाद दर्जनों अन्य लोग उनके साथ शामिल हो गए और सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया।” थापा ने कहा, “ उन लोगों ने हमारे एक सुरक्षाकर्मी से हथियार भी छीन लिया। हवा में10 राउंड गोली चलाने के बाद एक सुरक्षाकर्मी को आत्मरक्षा में उन पर गोलियां चलानी पड़ीं जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।”Firing on India-Nepal border: Incident happened deep inside Nepalese territory, situation normal now, says SSB DG Kumar Rajesh Chandra
— Press Trust of India (@PTI_News) June 12, 2020
इसे भी पढ़ें: विदेश मंत्रालय ने कहा- नेपाल के साथ अपने दोस्ताना संबंधों को गहरी अहमियत देता है भारत
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिहार के सीतामढ़ी से आने वाले भारतीय नागरिक लॉकडाउन के बाद भी नेपाल में घुसने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने सुरक्षा बलों के खिलाफ बल प्रयोग भी किया। थापा ने कहा कि यह घटना ‘नो मेन्स लैंड’ से लगभग 75 मीटर नेपाली सरजमीं में हुई। घटना के बाद नेपाली सुरक्षा बल के अधिकारियों ने अपने भारतीय समकक्षों से बात की और अब स्थिति सामान्य हो गई है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम मामले की और जांच कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़