नीरज शेखर बोले, देश की एकता और विकास के लिए काम कर रहे हैं PM मोदी
वह हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में सपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे। नीरज शेखर ने 2007 में अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था और बलिया से जीत हासिल की थी। 2009 में भी वह बलिया से चुनाव जीतकर सांसस बने थे।
हाल में ही समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नीरज शेखर ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद, सभी को स्वीकार करना चाहिए कि केवल एक ही व्यक्ति है जो राष्ट्र की एकता और विकास के लिए काम कर रहा है और वह है पीएम नरेंद्र मोदी। नीरज शेखर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र हैं।
Former Samajwadi Party leader Neeraj Shekhar (son of former Prime Minister Chandra Shekhar) who recently joined BJP: After 2019 Lok Sabha Elections, everyone should accept that there is only one person who is working for nation's unity & development and that is PM Narendra Modi. pic.twitter.com/z3poHbiEIM
— ANI (@ANI) July 18, 2019
बता दें कि वह हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में सपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे। नीरज शेखर ने 2007 में अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था और बलिया से जीत हासिल की थी। 2009 में भी वह बलिया से चुनाव जीतकर सांसस बने थे।
अन्य न्यूज़