भारत में कोरोना वायरस से 24 घंटे में लगभग 3900 लोगों की मौत, 3,26,098 नए मामले आये

corona virus
प्रतिरूप फोटो
रेनू तिवारी । May 15 2021 9:55AM

भारत ने पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3,26,098 नए मामले दर्ज किए हैं। भारत ने पिछले 24 घंटों में 3,890 मौतें दर्ज की हैं। सबसे अधिक हताहतों की संख्या महाराष्ट्र (695) में दर्ज की गई, इसके बाद कर्नाटक में 373 लोगों की मौत हुई।

भारत ने पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3,26,098 नए मामले दर्ज किए हैं। भारत ने पिछले 24 घंटों में 3,890 मौतें दर्ज की हैं। सबसे अधिक हताहतों की संख्या महाराष्ट्र (695) में दर्ज की गई, इसके बाद कर्नाटक में 373 लोगों की मौत हुई।

शीर्ष पांच राज्य जिन्होंने अधिकतम मामले दर्ज किए हैं, उनमें कर्नाटक में 41,779 मामले हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 39,923 मामले, केरल में 34,694 मामले, तमिलनाडु में 31,892 मामले और आंध्र प्रदेश में 22,018 मामले हैं। शीर्ष पांच राज्यों में 52.22 प्रतिशत से अधिक नए मामले दर्ज किए गए, जिसमें अकेले कर्नाटक 12.81 प्रतिशत नए मामलों के लिए जिम्मेदार है।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 171 करोड़ मिले 

 

तालिका 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 3,26,098 नए COVID19 मामले, 3,53,299 डिस्चार्ज और 3,890 मौतें हुई हैं।

कुल मामले: 2,43,72,907

कुल डिस्चार्ज: 2,04,32,898

मरने वालों की संख्या: 2,66,207

सक्रिय मामले: 36,73,802

कुल टीकाकरण: 18,04,57,579 

कोरोना वायरस की दवा 

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि कोविड -19 रोगियों के इलाज के लिए 2DG दवा की 10,000 खुराक का पहला बैच अगले सप्ताह की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।

 

अधिकारी ने बताया, 'कोविड-19 संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 2डीजी दवा की 10,000 डोज की पहली खेप अगले हफ्ते की शुरुआत में शुरू की जाएगी और मरीजों को दी जाएगी। दवा निर्माता भविष्य में उपयोग के लिए दवा के उत्पादन में तेजी लाने पर काम कर रहे हैं। डीआरडीओ के अधिकारियों ने बताया कि डॉ अनंत नारायण भट्ट सहित डीआरडीओ के वैज्ञानिकों की एक टीम ने दवा विकसित की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़