अयोध्या मामले में आने वाले फैसले का श्रेय नहीं ले सकती केंद्र सरकार: ठाकरे
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब उच्चतम न्यायालय फैसला सुनाने जा रहा है तो सरकार इसका श्रेय नहीं ले सकती (अगर फैसला मंदिर के पक्ष में आया तो भी)।
मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा नीत केन्द्र सरकार अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के बहुप्रतीक्षित फैसले का ‘श्रेय’ नहीं ले सकती। ठाकरे ने संवाददताओं से कहा कि हमने सरकार से राम मंदिर के निर्माण पर एक कानून बनाने का अनुरोध किया था लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया।
इसे भी पढ़ें: शाह की मौजूदगी में CM पद का वादा हुआ था, उद्धव बोले- झूठा कहा जाना बर्दाश्त नहीं
उन्होंने कहा कि अब उच्चतम न्यायालय फैसला सुनाने जा रहा है तो सरकार इसका श्रेय नहीं ले सकती (अगर फैसला मंदिर के पक्ष में आया तो भी)। गौरतलब है कि राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में उच्चतम न्यायालय शनिवार को अपना फैसला सुनाएगा।
#TopStory: Supreme Court to pronounce verdict on Ayodhya land dispute matter today. #AyodhyaVerdict pic.twitter.com/vmPyCzoj25
— ANI (@ANI) November 9, 2019
अन्य न्यूज़