डिप्टी CM बने अजीत पवार, बोले- किसानों की समस्याओं से जूझ रहा था महाराष्ट्र

ncps-ajit-pawar-takes-oath-as-deputy-cm-of-maharashtra

देवेंद्र फडणवीस के बाद राज्यपाल ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में नया मोड़ आ गया है। एक तरफ एनसीपी सरकार बनाने के शिवसेना और कांग्रेस के साथ संपर्क साधे हुए थे। वहीं दूसरी तरफ वह भाजपा के संपर्क में भी थे। इसी बीच शनिवार सुबह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री के पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई।

इसे भी पढ़ें: देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, राज्यपाल कोश्यारी ने दिलाई शपथ

देवेंद्र फडणवीस के बाद राज्यपाल ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद अजीत पवार ने कहा कि परिणाम दिन से लेकर आज तक कोई भी सरकार बनाने में सक्षम नहीं था, हमारा प्रदेश किसानों के मुद्दों सहित कई समस्याओं का सामना कर रहा था, इसलिए हमने एक स्थिर सरकार बनाने का फैसला किया और भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़