लातूर जिले में राजमार्ग को चार लेन का करने की मांग को लेकर एनसीपी (एसपी) नेता का अनशन

highway
ANI

शरद पवार की पार्टी के संजय शेटे और लक्ष्मीकांत तवले ने संविधान चौक पर अनशन शुरू किया। वे लातूर-तेंभुरनी राजमार्ग पर मुरुद अकोला और येदशी के बीच 54 किलोमीटर लंबे हिस्से का नवीनीकरण चाहते हैं।

राकांपा (एसपी) के दो नेताओं ने रविवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के गृहनगर नागपुर में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया। वे लातूर जिले में एक सड़क पर तारकोल बिछाने और उसे चार लेन का बनाने की मांग कर रहे हैं।

शरद पवार की पार्टी के संजय शेटे और लक्ष्मीकांत तवले ने संविधान चौक पर अनशन शुरू किया। वे लातूर-तेंभुरनी राजमार्ग पर मुरुद अकोला और येदशी के बीच 54 किलोमीटर लंबे हिस्से का नवीनीकरण चाहते हैं।

शेटे ने कहा, “लातूर-तेंभुर्नी राजमार्ग लोगों की लंबे समय से लंबित मांग रही है, लेकिन इसे नजरअंदाज किया गया है। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हम अपना विरोध वापस नहीं लेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़