राकांपा नेताओं को शरद पवार की पार्टी को ‘तोड़ने’ के लिए कहा गया : संजय राउत

Sanjay Raut
ANI

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता वाली राकांपा का एक सदस्य है। राउत ने कहा, ‘‘जो लोग पार्टी छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं वे (शरद) पवार साहब को नहीं, बल्कि महाराष्ट्र को हरा रहे हैं।’’

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को दावा किया कि भाजपा ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता प्रफुल्ल पटेल और अजित पवार को शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) को तोड़ने का काम सौंपा है।

राउत ने मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शरद पवार 84 साल की उम्र में भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन उनकी पार्टी में फूट डालने की कोशिश की जा रही है।

राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा कि विपक्षी पार्टी से नाता तोड़ने वाले व्यक्ति को अपने कृत्य पर शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में मंत्री बनने के लिये राजग के सहयोगी दल के पास छह सांसद होने चाहिये, इसलिये राकांपा को मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिला है।

राउत ने दावा किया, ‘‘भाजपा ने प्रफुल्ल पटेल और अजित पवार को राकांपा (एसपी) के पांच सांसदों को अपने पक्ष में करने के लिए कहा है। इसके बाद ही राकांपा को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी।’’

शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी के लोकसभा में आठ सांसद हैं, जबकि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता वाली राकांपा का एक सदस्य है। राउत ने कहा, ‘‘जो लोग पार्टी छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं वे (शरद) पवार साहब को नहीं, बल्कि महाराष्ट्र को हरा रहे हैं।’’

राकांपा (एसपी) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने संपर्क करने पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मीडिया के एक वर्ग में जारी की गयी, ऐसी खबरें झूठी और मनगढ़ंत हैं, कि उनकी पार्टी भाजपा नीत गठबंधन में शामिल होने या अजित पवार के खेमे से हाथ मिलाने की योजना बना रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़