Mohammad Amir ने दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, वर्ल्ड कप 2024 में लिया था हिस्सा

Mohammad Amir
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 14 2024 1:03PM

मोहम्मद आमिर ने एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। आमिर ने इसी साल जून में हुए टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए अपनी रिटायरमेंट से वापसी की थी, उस टूर्नामेंट में पाकिस्तान कुछ खास नहीं कर पाया था और लीग स्टेज में ही बाहर हो गया था।

पहले इमाद वसीम और अब पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। आमिर ने इसी साल जून में हुए टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए अपनी रिटायरमेंट से वापसी की थी, उस टूर्नामेंट में पाकिस्तान कुछ खास नहीं कर पाया था और लीग स्टेज में ही बाहर हो गया था। आमिर उसके बाद टीम में वापस नहीं आए और अब उन्होंने दूसरी बार संन्यास की घोषणा कर दी है। 

आमिर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने लिखा कि, सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद, मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का कठिन निर्णय लिया है। ये निर्णय कभी भी आसान नहीं होते, लेकिन अपरिहार्य होते हैं। मुझे लगता है कि अगली पीढ़ी के लिए ये सही समय है कि वे कमान संभालेंगे और पाकिस्तान क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। 

उन्होंने आगे लिखा कि, अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और हमेशा रहेगा। मैं ईमानदारी से पीसीबी, अपने परिवार और दोस्तों और सबसे बढ़कर अपने फैंस को उनके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया करता हूं। 

32 साल के आमिर ने जून 2009 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20 मैच खेले हैं। मैच फिक्सिंग के चलते उनपर बैन भी लगा था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़