NCP ने लगाया पोस्टर, दिल्ली के तख्त के सामने महाराष्ट्र झुकता नहीं

ncp-appeals-in-front-of-delhi-s-throne-not-lean-in-maharashtra
[email protected] । Oct 31 2019 3:58PM

एनसीपी के मुंबई स्थित कार्यालय के बाहर एक बड़ा बैनर लगाया गया है, इस बैनर ने पार्टी प्रमुख शरद पवार के उस बयान की याद दिलाई, जो उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सितंबर में उनका नाम धनशोधन के मामले में शामिल करने के बाद दिया था।

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपी) के मुंबई स्थित कार्यालय के बाहर एक बड़ा बैनर लगाया गया है, जिसमें लिखा है कि महाराष्ट्र का इतिहास है कि वह कभी ‘‘दिल्ली के तख्त’’ के सामने झुका नहीं है। यह बैनर बुधवार को उस समय देखा गया जब राकांपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई। इसमें कहा गया है, ‘‘ इतिहास गवाह है कि दिल्ली के तख्त के सामने महाराष्ट्र झुकता नहीं ’’ इस बैनर ने पार्टी प्रमुख शरद पवार के उस बयान की याद दिलाई, जो उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सितंबर में उनका नाम धनशोधन के मामले में शामिल करने के बाद दिया था।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में जारी सत्ता का घमासान, कांग्रेस नेताओं ने पवार संग की मुलाकात

पवार ने 25 सितंबर को कहा था, ‘‘महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी की विचारधारा का अनुसरण करता है। हम दिल्ली के तख्त के सामने झुकते नहीं हैं।’’ महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक से जुड़े एक मामले में ईडी द्वारा उनका नाम लेने के बाद पवार ने स्वैच्छिक रूप से एजेंसी के कार्यालय जाने की पेशकश की थी। इसके बाद ईडी को यह कहने के लिए मजबूर होना पड़ा कि उन्हें आने की जरूरत नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़