समीर वानखेड़े पर आरोपों की जांच करेगी NCB, दिल्ली से मुंबई जाएंगी विजिलेंस टीम

NCB
अभिनय आकाश । Oct 26 2021 7:36PM

एनसीबी की पांच सदस्यीय टीम पूछताछ के लिए मुंबई जाएगी। इस टीम की अगुवाई डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह करेंगे। टीम में डीडीजी के अलावा जोनल डायरेक्टर लेवल के अधिकारी शामिल हैं।

सीमर वानखेड़े से एनसीबी की टीम पूछताछ करेगी। एनसीबी की विजिलेंस टीम दिल्ली से कल मुंबई के लिए रवाना होगी। आर्यन खान ड्रग्स केस मामले के बाद एनसीपी बनाम एनसीबी की जंग देखने को मिली। एनसीपी नेता नवाब मलिक की तरफ से एनसीबी अधिकारी पर सवाल उठाए गए। उसके बाद विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे। जिसके बाद ये खबर सामने आई है कि एनसीबी की पांच सदस्यीय टीम पूछताछ के लिए मुंबई जाएगी। इस टीम की अगुवाई डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह करेंगे। टीम में डीडीजी के अलावा जोनल डायरेक्टर लेवल के अधिकारी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: मुंबई ड्रग्स केस: आर्यन खान की जमानत पर अब बुधवार को होगी सुनवाई

गौरतलब है कि विवादों में वानखेड़े दिल्ली के एनसीबी ऑफिस पहुंचे। एजेंसी के हेड ऑफिस में उन्होंने दो घंटे गुजारे। वानखेड़े आरकेपुरम स्थित एनसीबी ऑफिस में पीछे के दरवाजे से पहुंचे थे और माना जा रहा है कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की है। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि एनसीबी चीफ एसएन प्रधान से मिले या नहीं। हालांकि सूत्रों ने संकेत दिए कि एजेंसी के विभिन्न जोनल ऑफिसों की समीक्षा शीर्ष अधिकारियों की  बैठक में हुई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़