मध्यप्रदेश में बढ़ सकती है नक्सली हिंसा, बालाघाट के लांजी में छोड़े धमकी भरे पर्चे
नक्सलियों ने पर्चो में लांजी के पुजारीटोला में हुए मंगेश व नंदे की 9 जुलाई को एनकाउंटर तथा 3 अगस्त को दर्रेकसा के अपने 7 साथियों की मौत की घटना का भी विरोध जताते हुए 18 सितंबर को बंद का आह्वान किया है।
नक्सलियों ने मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में 18 सितंबर को बंद का ऐलान किया है बालाघाट जिले के लांजी के पानी गांव में नक्सलियों ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस तथा महाराष्ट्र की भाजपा सरकार के खिलाफ धमकी भरे पर्चे छोड़े हैं नक्सलियों ने इन तीनों राज्यों में माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे समाधान अभियान का विरोध किया है।
इसे भी पढ़ें: मूसलाधार बारिश से गंगा- यमुना सहित कई नदियां उफान पर, मंडराया बाढ़ का खतरा
बालाघाट जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि लांजी के पैनी गांव में नक्सलियों ने धमकी भरे पर्चे छोड़े हैं जिसको देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर सभी प्रभावित इलाकों के थानों व चौकियों में बल बढ़ाने के साथ ही अलर्ट जारी किया गया है। इन पर्चो में नक्सलियों ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का विरोध करते हुए केंद्र सरकार को जनविरोधी बताया है । साथ ही भाजपा और कांग्रेस दोनों की ही सरकार को एक जैसी बताते हुए विकास कार्य के बहाने देश की खनिज संपदा विदेशी कंपनियों को बेचने का भी आरोप लगाया है। नक्सलियों ने लिखा है कि माओवादी पार्टी इन की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ देशभर में लड़ रही है, इसी के चलते समाधान योजना के नाम पर माओवादियों पर हमले तेज किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: पीड़ितों को राहत में राजनीति नहीं, केन्द्र सरकार फंड जारी करेः सिंधिया
नक्सलियों ने पर्चो में लांजी के पुजारीटोला में हुए मंगेश व नंदे की 9 जुलाई को एनकाउंटर तथा 3 अगस्त को दर्रेकसा के अपने 7 साथियों की मौत की घटना का भी विरोध जताते हुए 18 सितंबर को बंद का आह्वान किया है। साथी नक्सलियों ने पर्चों में जमुना बाई की 3 मार्च को हुई हत्या पर भी विरोध जताया है।
अन्य न्यूज़