नवाब मलिक का दावा, शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन बरकरार

nawab-malik-claims-shiv-sena-ncp-congress-alliance-intact
[email protected] । Nov 23 2019 12:36PM

मलिक ने कहा कि जिस समारोह में पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की, उसमें कुछ विधायकों को भ्रम में रखकर बुलाया गया। इस समारोह में भाजपा के देवेंद्र फड़णवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की।

मुंबई। राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए पार्टी नेता अजित पवार के भाजपा के साथ हाथ मिलाने के कुछ घंटों बाद शनिवार को कहा कि शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस का गठबंधन बरकरार है।

मलिक ने कहा कि जिस समारोह में पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की, उसमें कुछ विधायकों को भ्रम में रखकर बुलाया गया। इस समारोह में भाजपा के देवेंद्र फड़णवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। उन्होंने कहा, ‘‘भ्रम में रखकर शपथ ग्रहण समारोह में बुलाए गए कई विधायक शरद पवार साहेब से मिले और वह आज बाद में यहां होने वाले संवाददाता सम्मेलन में मौजूद रहेंगे।’’ मलिक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शिवसेना-कांग्रेस और राकांपा के विधायक एकजुट हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़