भक्तों ने झंडेवाला देवी मंदिर में माँ ब्रह्मचारिणी के दर्शन किये

Jhandewala Devi Temple

दर्शनार्थियों के मंदिर मे प्रवेश हेतु रानी झाँसी मार्ग, देशबंधु गुप्ता मार्ग व वरुणालय की और से व्यवस्था की गई है। भक्त अपनी बारी की प्रतीक्षा में खड़े रहे। लाइनों में भक्तों को अंतिम छोर तक पीने का पानी पुहंचाया गया।

प्रेस विज्ञप्ति/नई दिल्ली। नवरात्र के दूसरे दिन माँ भगवती के द्वितीय स्वरूप "माँ ब्रह्मचारिणी" की आराधना व पूजा-अर्चना पूर्ण विधि-विधान के साथ की गई। घोर तपस्या करने के कारण इन्हें तपश्चरिणी अथवा ब्रह्मचारिणी नाम से अभिहित किया गया। माँ का यह स्वरूप सौम्य व अनन्त फल देने वाला है।

दर्शनार्थियों के मंदिर मे प्रवेश हेतु रानी झाँसी मार्ग, देशबंधु गुप्ता मार्ग व वरुणालय की और से व्यवस्था की गई है। भक्त अपनी बारी की प्रतीक्षा में खड़े रहे। लाइनों में भक्तों को अंतिम छोर तक पीने का पानी पुहंचाया गया।

इसे भी पढ़ें: झंडेवाला देवी मंदिर में शारदीय नवरात्र उत्सव शुरू

प्रात: 4:00 बजे से रात्रि 12 बजे तक सारे कार्यकर्मों का सीधा प्रसारण झंडेवाला देवी मंदिर यूट्यूब चैनल पर किया गयाl किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये एम्बुलेंस व अग्निशमन गाड़ियां सदैव तत्पर रहती हैं। 09.10.21 को देवी के तीसरे व चौथे स्वरूप की पूजा-अर्चना विधि-विधान द्वारा की जायेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़