दिल्ली पहुंचने से पहले नवनीत राणा का तंज, किसी काम के नहीं हैं उद्धव, फडणवीस से सीखना चाहिए राज्य कैसे चलाया जाता है
नवनीत राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे किसी काम के नहीं हैं। हमें लॉकअप में परेशान किया गया। हमें 20 फुट नीचे गाड़ने की बात कही गई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे को देवेंद्र फडणवीस से राजनीति सीखनी चाहिए और इसके साथ ही ये भी सीखना चाहिए की राज्य कैसे चलाया जाता है।
राणा दंपत्ति मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। दोनों आज दिल्ली में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात करेंगे। दिल्ली के लिए रवानही भरने से पहले नवनीत राणा ने मीडिया से बात की और उद्धव ठाकरे व महाराष्ट्र सरकार को जमकर निशाने पर लिया। नवनीत राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे किसी काम के नहीं हैं। हमें लॉकअप में परेशान किया गया। हमें 20 फुट नीचे गाड़ने की बात कही गई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे को देवेंद्र फडणवीस से राजनीति सीखनी चाहिए और इसके साथ ही ये भी सीखना चाहिए की राज्य कैसे चलाया जाता है।
इसे भी पढ़ें: जून को अयोध्या जाएंगे आदित्य ठाकरे, संजय राउत बोले- हमारा प्रभु श्री राम के साथ नाता है और रहेगा
अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने कहा कि वो लोकसभा स्पीकर से मिलकर पूरे मामले की शिकायत करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने कोर्ट का पूरा सम्मान किए जाने की बात करते हुए कहा कि भारत में रहने वाला हर नागरिक कोर्ट का सम्मान करता है। मैंने मीडिया से किसी भी अपराधा के बारे में बात नहीं की। इसके साथ ही नवनीत राणा ने कहा कि मेरे साथ लॉकअप से लेकर अस्पताल तक जो कुछ भी हुआ उसको लेकर मैं पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिलकर पूरे मामले की शिकायत करूंगी। राणा ने इसके साथ ही उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि जो खंजर भोंकते हैं कम से कम वे सिद्धांतों की बात न करें।
इसे भी पढ़ें: मुंबई में लाउडस्पीकर से अजान देने पर एक्शन, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
गौरतलब है कि राणा ने पहले ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को शिकायत भेजी हुई है। जिसके ऊपर ओम बिरला ने महाराष्ट्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय से नवनीत राणा की गिरफ्तारी के दौरान हुई बदसलूकी का नोटिस जारी किया था। अब पूरे मामले पर संसद की विशेषाधिकार समिति की बैठक 23 मई को है। बैठक में नवनीत राणा को बयान देने के लिए बुलाया गया है।
अन्य न्यूज़