नवीन पटनायक बोले, लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी BJD
इससे पहले बुधवार को पटनायक ने स्पष्ट किया था कि उनकी पार्टी भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर लोकसभा चुनाव के लिए बनने वाले महागठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी।
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बृहस्पतिवार को कहा कि बीजू जनता दल (बीजद) आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी और इस बार के चुनाव में ईंधन के बढ़ते दाम, कृषि संकट और बेरोजगारी जैसे तीन मुख्य मुद्दे हावी रहेंगे। पटनायक ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद कहा था कि किसानों की परेशानियों को नजरंदाज करने और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू नहीं करने की वजह से भाजपा को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।
Odisha CM @Naveen_Odisha Spearheads Campaign Against Anti-Farmer Policies Of Centre. Addresses Huge Protest Rally At #Delhi's Talkatora Indoor Stadium#NaveenPatnaik #SupportForNaveen #Support4Naveen #SupportNaveen #BJD #BijuJantaDal #SFN #OdishaStandsUpForFarmers pic.twitter.com/3Ekz0ckZfs
— Support for Naveen (@Support4Naveen) January 8, 2019
‘इंडिया टुडे’ के ‘माइंट रॉक’ कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए पटनायक ने कहा कि कृषि संकट आगामी चुनाव में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा, "ईंधन के बढ़ते दाम, बढ़ता कृषि संकट और बेरोजगारी ऐसे तीन मुद्दे हैं जो 2019 के आम चुनाव में हावी रहेंगे।"
यह भी पढ़ें: चुनावों से पहले BJP का बड़ा फैसला, शिवराज, रमन और वसुंधरा को बनाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
इससे पहले बुधवार को पटनायक ने स्पष्ट किया था कि उनकी पार्टी भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर लोकसभा चुनाव के लिए बनने वाले महागठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी।
अन्य न्यूज़