कांग्रेस के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा है तिरस्कृत क्षेत्र, मोदी बोले- हमें अपने बलों पर गर्व है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमिलनाडु के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद के दौरान कहा कि कांग्रेस के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा क्षेत्र या तो तिरस्कृत क्षेत्र या फिर आय का स्रोत है।
चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उसके लिए राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा क्षेत्र या तो तिरस्कृत क्षेत्र या फिर आय का स्रोत है। मोदी ने नयी दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमिलनाडु के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद के दौरान कहा कि कांग्रेस के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा क्षेत्र या तो तिरस्कृत क्षेत्र या फिर आय का स्रोत है। उन्होंने कहा कि वे सब (कांग्रेस) इसे धन बनाने का जरिया मानते हैं चाहे इससे हमारे बलों के मनोबल पर ही प्रभाव क्यों न पड़ता हो।
LIVE: PM @narendramodi's interaction with booth workers from Kanyakumari, Nilgiris, Coimbatore, Namakkal and Salem. Watch at https://t.co/05Mj1IMblE pic.twitter.com/CbpldMkWET
— BJP LIVE (@BJPLive) December 15, 2018
इसे भी पढ़ें: जब जीत का सेहरा मोदी को बाँधते हैं तो हार का ठीकरा उन पर क्यों नहीं ?
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें अपने बलों पर गर्व है और उन पर विश्वास है। राजस्थान में हाल में चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने सेना द्वारा सितंबर 2016 में सीमा पार किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर ‘संदेह व्यक्त करने’ को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की निन्दा की थी। मोदी ने आरोप लगाया था कि सैन्य अभियान से विपक्ष को खुशी की जगह दुख हुआ। कांग्रेस पर उनका हमला ऐसे समय आया है जब गांधी ने मोदी पर सर्जिकल स्ट्राइक को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने तथा युवाओं को नौकरी देने में विफल रहने का आरोप लगाया।
यहां देखें प्रधानमंत्री के संवाद का पूरा वीडियो:
अन्य न्यूज़