नरेश गुजराल ने गृह मंत्री को लिखा पत्र, कहा- सांसद के फोन पर भी पुलिस ने नहीं की लोगों की मदद

naresh-gujral-wrote-a-letter-to-the-home-minister-saying-that-even-on-the-phone-of-the-mp-the-police-did-not-help-the-people
अभिनय आकाश । Feb 28 2020 12:38PM

पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रकुमार गुजराल के पुत्र नरेश गुजराल ने पत्र में दिल्ली पुलिस की उदासीनता पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने बुधवार की रात पूर्वोत्तर दिल्ली के मौजपुर इलाके में एक घर में फंसे 15 मुसलमानों की सहायता के लिए उनके अनुरोध पर कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि एक भीड़ उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही थी।

दिल्ली में बीते दिनों हिंसा ने कई लोगों को जान गंवाने पर मजबूर किया। दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या 39 तक पहुंच चुकी है। बीजेपी के सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के सांसद नरेश गुजराल ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बनाया है। नरेश गुजराल ने गृहमंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल अनिल बैजल को खत लिखा है। पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रकुमार गुजराल के पुत्र नरेश गुजराल ने पत्र में दिल्ली पुलिस की उदासीनता पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने बुधवार की रात पूर्वोत्तर दिल्ली के मौजपुर इलाके में एक घर में फंसे 15 मुसलमानों की सहायता के लिए उनके अनुरोध पर कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि एक भीड़ उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही थी।

इसे भी पढ़ें: शिवसेना का तंज, पूछा- जब दिल्ली हिंसा में जल रही थी तो कहां थे अमित शाह?

उन्होंने कहा कि मैंने पुलिस को यह भी बताया कि मैं एक सांसद हूं फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की गई और और उन 16 व्यक्तियों को दिल्ली पुलिस से कोई सहायता नहीं मिली। नरेश गुजराल का कहना है, 'मैं 1984 को फिर से होता हुआ नहीं देखना चाहता हूं। मुझे दिल्लीवाला होने पर गर्व है। पिछली बार ये सिख थे और इस बार ये मुसलमान हैं। दुर्भाग्य से हर बार अल्पसंख्यक समुदाय ही हमले की चपेट में है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़