लोकसभा चुनावों के बाद नरेंद्र मोदी दोबारा करेंगे देश का नेतृत्व: रमन सिंह

narendra-modi-will-repeat-pm-after-lok-sabha-elections-says-raman-singh
[email protected] । Feb 23 2019 5:48PM

मध्यप्रदेश भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए रमन सिंह ने कहा कि हम पिछले विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये, लेकिन वोट प्रतिशत हासिल करने के मामले में मध्यप्रदेश में भाजपा का प्रदर्शन कांग्रेस से अच्छा था।

भोपाल। केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शनिवार को दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा अपना पुराना प्रदर्शन दोहरायेगी तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी पूर्ण बहूमत के साथ केन्द्र में एक बार फिर से सरकार बनायेगी। मध्यप्रदेश भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए रमन सिंह ने कहा कि हम पिछले विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये, लेकिन वोट प्रतिशत हासिल करने के मामले में मध्यप्रदेश में भाजपा का प्रदर्शन कांग्रेस से अच्छा था। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में फिर से पार्टी की सरकार बनेगी।

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी निजी कंपनी की तरह पश्चिम बंगाल में चला रहीं सरकार: रमन सिंह

सिंह ने कहा कि पिछले कुछ चुनावों में हम छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 लोकसभा सीटों पर विजयी होते रहे हैं। इस दफा हम इतनी सीटें आराम से जीत लेगें क्योंकि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार बड़े बड़े वादे कर सत्ता में तो आ गयी है लेकिन उन वादों को पूरा करने में असफल हो रही है। केवल 60 दिन के कार्यकाल में ही यह सच सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा पहले से अधिक लोकसभा सीटों पर विजयी होगी और पूर्ण बहुमत के साथ केन्द्र में फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़