नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से की मुलाकात
कुमार ने बताया कि दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान में स्थिति पर दृष्टिकोण साझा किया जिसमें समावेशी शांति प्रक्रिया की दिशा में भारत द्वारा निभाई जा रही भूमिका भी शामिल है।
बिश्केक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एससीओ सम्मेलन के इतर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात की और युद्ध प्रभावित देश में समावेशी शांति प्रक्रिया की दिशा में भारत की ओर से निभाई जा रही भूमिका पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘‘देर रात विश्वस्त दोस्तों में मुलाकात हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से बिश्केक में एससीओ सम्मेलन के इतर मुलाकात की।’’
Late night meeting between trusted friends.
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) June 13, 2019
PM @narendramodi met with Afghan President @ashrafghani on sidelines of #SCOsummit in Bishkek. Shared perspectives on situation in Afghanistan, including the role played by India towards an inclusive peace process.@IndianEmbKabul pic.twitter.com/erpAmavEDy
कुमार ने बताया कि दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान में स्थिति पर दृष्टिकोण साझा किया जिसमें समावेशी शांति प्रक्रिया की दिशा में भारत द्वारा निभाई जा रही भूमिका भी शामिल है। मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बृहस्पतिवार को किरगिज़ राजधानी पहुंचे हैं।
अन्य न्यूज़