Karnataka: 'नरेंद्र मोदी भगवान नहीं जो...', सिद्धारमैया के बयान पर प्रह्लाद जोशी का पलटवार

Pralhad Joshi
ANI
अंकित सिंह । Apr 20 2023 12:52PM

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि हम नहीं कह रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान हैं, लोग उनको भगवान के रूप में देखते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जो कुछ भी उन लोगों(कांग्रेस) ने मोदी जी के खिलाफ बात की है उसके लिए लोगों ने उनको करारा जवाब दिया है।

कर्नाटक चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी जारी है। हाल में ही कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। अब इसी को लेकर भाजपा की ओर से पलटवार किया गया है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि हम नहीं कह रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान हैं, लोग उनको भगवान के रूप में देखते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जो कुछ भी उन लोगों(कांग्रेस) ने मोदी जी के खिलाफ बात की है उसके लिए लोगों ने उनको करारा जवाब दिया है। 

इसे भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: मोदी जी के आशीर्वाद से कहीं कर्नाटक वंचित न हो जाए, कांग्रेस ने जेपी नड्डा पर लगाया वोटर्स को धमकाने का आरोप

सिद्धारमैया ने अपने ट्वीट में लिखा था कि लोकतंत्र में जनता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करती है और चुने हुए प्रतिनिधि उनकी सेवा कर सकते हैं। नरेंद्र मोदी ईश्वर नहीं जो किसी पर कृपा करते है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मैसुरु जिले की वरुणा विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह उनका आखिरी चुनाव है और उन्होंने एक तरह से अपने उत्तराधिकारियों को आगे लाने का संकेत दिया। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धरमैया (75)ने संकेत दिया कि उनके बेटे और पौत्र उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी होंगे। 

इसे भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: बीजेपी के स्टार कैंपेनर की लिस्ट से तेजस्वी सूर्या दिखे नदारद, कांग्रेस ने तंज कसते हुए बताया ‘नफरती चिंटू’

सिद्धरमैया ने जब अपने दिवंगत बड़े बेटे राकेश सिद्धरमैया के पुत्र धवन राकेश का नाम लिया तो भीड़ ने नारे लगाना शुरू कर दिया। भीड़ के शोर के बीच सिद्धरमैया ने कहा कि राजनीति में आने के लिए उन्हें 25 साल का होना चाहिए। अभी आठ साल हैं। उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हुई है। पढ़ाई पूरी करने के बाद ही राजनीति होगी। उसके लिए आपका वही प्यार और लगाव है जो राकेश के लिए था। वह यहां बहुत लोकप्रिय था। भारतीय जनता पार्टी ने निवर्तमान सरकार में मंत्री वी सोमन्ना को वरुणा से सिद्धरमैया के विरुद्ध उतारा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़