देवेगौड़ा और कुमारस्वामी से नायडू करेंगे मुलाकात
नायडू ने इससे पहले रविवार को सोनिया गांधी, राहुल गांधी, शरद पवार, सीताराम येचुरी समेत कई नेताओं के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की थी।
नयी दिल्ली। तेदेपा प्रमुख एन चन्द्रबाबू नायडू पूर्व प्रधानमंत्री एवं जद-एस सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा से आज बेंगलुरू में मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात का मकसद लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करना है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसके बाद नायडू देवेगौड़ा के बेटे एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी से मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें: एग्जिट पोल के बाद चंद्रबाबू नायडू का दावा, 1000 फीसदी TDP दर्ज करेगी जीत
इस दौरान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू के, चुनाव नतीजे आने के बाद के हालात और त्रिशंकु लोकसभा बनने की सूरत में विपक्षी दलों को साथ लाने के मसले पर चर्चा करने की उम्मीद है। हालांकि एक्जिट पोल के नतीजे इस बार भी नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के संकेत दे रहे हैं। नायडू ने इससे पहले रविवार को सोनिया गांधी, राहुल गांधी, शरद पवार, सीताराम येचुरी समेत कई नेताओं के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की थी। उन्होंने शनिवार को लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव से दिल्ली और सपा प्रमुख अखिलेश यादव तथा बसपा सुप्रीमो मायावती से लखनऊ में मुलाकात की थी।
Andhra Pradesh CM and TDP Chief N Chandrababu Naidu to meet JD(S) leader HD Deve Gowda and Karnataka CM HD Kumaraswamy in Bengaluru later today. (file pics) pic.twitter.com/N6LHgsjxqI
— ANI (@ANI) May 21, 2019
अन्य न्यूज़