Nadda ने हेमा कमेटी की रिपोर्ट और वायनाड भूस्खलन को लेकर केरल सरकार पर निशाना साधा

Nadda
प्रतिरूप फोटो
ANI

भाजपा के अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा नेन्यायमूर्ति हेमा कमेटी की रिपोर्ट जारी करने में देरी और राज्य के वायनाड जिले में भूस्खलन में 200 से अधिक लोगों की मौत के मामले पर केरल की वामपंथी सरकार पर निशाना साधा। नड्डा ने समिति की रिपोर्ट जारी करने और उसकी सिफारिशों के कार्यान्वयन में देरी पर सवाल उठाया।

पलक्कड़ (केरल) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा नेन्यायमूर्ति हेमा कमेटी की रिपोर्ट जारी करने में देरी और राज्य के वायनाड जिले में भूस्खलन में 200 से अधिक लोगों की मौत के मामले पर रविवार को केरल की वामपंथी सरकार पर निशाना साधा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा यहां आयोजित तीन- दिवसीय समन्वय बैठक में भाग लेने के लिए केरल आए नड्डा ने समिति की रिपोर्ट जारी करने और उसकी सिफारिशों के कार्यान्वयन में देरी पर सवाल उठाया। 

नड्डा ने कहा, उन्हें कौन रोक रहा था? उन्हें कौन परेशान कर रहा था? ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि वे इसमें शामिल हैं। वे कुछ छिपाना चाहते हैं क्योंकि उनके लोग इसमें शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा, मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि हेमा कमेटी की रिपोर्ट में विशेष रूप से कहा गया है कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता शामिल हैं। मुख्यमंत्री को सबकुछ साफ-साफ बताना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि वास्तव में क्या हुआ था। 

साल 2017 में एक अभिनेत्री के उत्पीड़न का मामला सामने आने के बाद केरल सरकार ने न्यायमूर्ति के. हेमा के नेतृत्व में कमेटी गठित की थी। कमेटी की रिपोर्ट में मलयालम सिनेमा उद्योग में महिलाओं के उत्पीड़न और शोषण के मामलों का खुलासा हुआ है। नड्डा ने वायनाड में हुई भूस्खलन की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा, मौसम विभाग ने चेतावनी दी थी और एनडीआरएफ बल यहां थे, लेकिन राज्य सरकार सो रही थी और इसलिए, समय रहते कार्रवाई नहीं की गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़