नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कोविड-19 को लेकर आगे भी सतर्क रहने को कहा
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 5 2020 10:15PM
नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अरूणाचल प्रदेश के भाजपा विधायकों के साथ चर्चा की और कहा कि कार्यकर्ताओं ने सहयोग कार्यक्रमों के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा की एवं जन सामान्य में जागरूकता फैलाई है।
नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के योगदान की सराहना की, साथ ही उन्हें आगे भी सजग और सतर्क रहने को कहा। नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अरूणाचल प्रदेश के भाजपा विधायकों के साथ चर्चा की और कहा कि कार्यकर्ताओं ने सहयोग कार्यक्रमों के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा की एवं जन सामान्य में जागरूकता फैलाई है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें आगे भी सतर्कता रखते हुए जनता की सेवा करनी है तथा इस महामारी को फैलने से रोकना है।’’
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अरूणाचल प्रदेश के लोगों ने सक्रिय रहकर और बारीकी से नजर रखकर प्रदेश को कोरोना वायरस से बचाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पेमा खांडू के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक संगठन के रूप में काफी अच्छा काम किया। नड्डा ने कहा ‘‘भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिखाया है कि इस विपरीत परिस्थिति में एक पार्टी किस प्रकार संगठन के रूप में काम कर सकती है। कार्यकर्ताओं ने ही डिजिटल एवं अन्य माध्यमों से कार्यक्रमों को जमीनी स्तर तक पहुंचाया है।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा @BJP4Arunachal के विधायकों के साथ चर्चा की।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 5, 2020
कार्यकर्ताओं ने सहयोग कार्यक्रमों के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा व जन सामान्य में जागरूकता फैलाने का कार्य किया है। हमें आगे भी सतर्कता रखते हुए जनता की सेवा करनी है तथा इस महामारी को फैलने से रोकना है। pic.twitter.com/dThaDQYwLZ
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़