मेरा दायित्व क्षेत्र में काम करना है न कि अपनी डफली बजाना: सन्नी देओल

my-responsibility-is-to-work-in-the-field-and-not-to-play-my-duffle-sunny-deol
[email protected] । Aug 30 2019 3:21PM

देओल ने कहा कि वह शोहरत की तलाश में रहनेवाले ‍व्यक्ति नहीं हैं। अभिनेता से जब यह पूछा गया कि वह राजनीति, अभिनय और निर्देशन के बीच संतुलन कैसे बैठाते हैं तो उन्होंने कहा कि वह सभी जगह में अपना बेहतरीन देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं राजनीति में इसलिए आया क्योंकि मेरी कुछ मान्यताएं हैं....

मुंबई। अभिनेता एवं भाजपा सांसद सनी देओल ने कहा कि वह लोगों की टिप्पणियों पर ध्यान नहीं देते हैं और चुपचाप अपना काम करने में विश्वास रखते हैं। देओल गुरदासपुर से सांसद निर्वाचित हुए हैं और लोकसभा में कम उपस्थिति की वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। अभिनेता ने आलोचनाओं को नजरअंदाज करते हुए कहा कि वह बिना शोर के अपने क्षेत्र के लिए काफी कुछ कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा दायित्व क्षेत्र में काम करना है न कि अपनी डफली बजाना। मेरा काम यह नहीं है कि वहां जाकर फोटो खिचवाऊं ताकि लोग कहें कि कितना अच्छा आदमी है, दान देता है।’’

 इसे भी पढ़ें: J&K से विशेष दर्जा हटाने के बाद इस साल स्वतंत्रता दिवस और अधिक उत्साह के साथ मनाया जाएगा: गडकरी

देओल ने कहा कि वह शोहरत की तलाश में रहनेवाले ‍व्यक्ति नहीं हैं। अभिनेता से जब यह पूछा गया कि वह राजनीति, अभिनय और निर्देशन के बीच संतुलन कैसे बैठाते हैं तो उन्होंने कहा कि वह सभी जगह में अपना बेहतरीन देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं राजनीति में इसलिए आया क्योंकि मेरी कुछ मान्यताएं हैं....जो कुछ मेरी क्षमता में होगा और वह मैं जरूर करूंगा। मुझे उसकी चिंता नहीं है।’’ अभिनेता अभी ‘पल पल दिल के पास’ में व्यस्त हैं। इस फिल्म के साथ उनके बेटे करण देओल फिल्मी दुनिया में प्रवेश करने जा रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़