Mumbai : ट्रेन को जोड़ते समय रेलवे कर्मचारी की मौत

train
प्रतिरूप फोटो
ANI

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कांटेवाला सूरज सेठ पहले प्रयास में ट्रेन से नहीं जुड़ पाए इंजन को जोड़ने करने के लिए रेलवे ट्रैक पर कूद गया। उन्होंने बताया कि सेठ इंजन और डिब्बे के बीच फंस और उसकी मौत हो गई

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) स्टेशन पर एक लंबी दूरी की ट्रेन के डिब्बों और इंजन से जोड़ते हुए दुर्घटना का शिकार होकर एक कांटेवाले (पॉइंट्समैन) की मौत हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार को दोपहर करीब तीन बजकर 10 मिनट पर प्लेटफॉर्म संख्या 16 पर समय हुई। इस दौरान मुंबई-भुवनेश्वर कोणार्क एक्सप्रेस का इंजन जोड़ा जा रहा था।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कांटेवाला सूरज सेठ पहले प्रयास में ट्रेन से नहीं जुड़ पाए इंजन को जोड़ने करने के लिए रेलवे ट्रैक पर कूद गया। उन्होंने बताया कि सेठ इंजन और डिब्बे के बीच फंस और उसकी मौत हो गई। मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़