मुंबई में औद्योगिक क्षेत्र में भीषण आग, कोई हताहत नहीं
मुम्बई के उपनगरीय क्षेत्र मलाड में मंगलवार पूर्वाह्न एक औद्योगिक क्षेत्र में आग लग गयी लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
मुम्बई। मुम्बई के उपनगरीय क्षेत्र मलाड में मंगलवार पूर्वाह्न एक औद्योगिक क्षेत्र में आग लग गयी लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि बॉम्बे टॉकीज औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार बाजार के समीप एक वाणिज्यिक इकाई में करीब साढ़े ग्यारह बजे आग लग गयी। आठ दमकल गाड़ियां और तीन बड़े टैंकर मौके पर भेजे गये एवं आग पर काबू पाया गया। उन्होंने कहा, ‘ग्यारह बजकर 27 मिनट पर आग लगी और हमारे नियंत्रण कक्ष को ग्यारह बजकर 50 मिनट पर सूचना दी गयी। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।’
#SpotVisuals: Fire has broken out in Somwari Bazar area of Malad West, in Mumbai. 8 fire tenders have rushed to the spot. Fire fighting operations are underway. More details awaited. pic.twitter.com/OAZcIspJjU
— ANI (@ANI) September 4, 2018
उन्होंने बताया कि मुम्बई पुलिस के कर्मी, एंबुलेंस और संबंधित वार्ड के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल आग की वजह का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय कांग्रेस विधायक असलम शेख ने मांग की है कि बृहन्मुम्बई महानगरपालिका इस महानगर में आग की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक समग्र योजना लाए। इससे पहले 22 अगस्त को दादर में एक ऊंची रिहायशी इमारत में आग लगने से चार लोगों की जान चली गयी गयी थी और 16 अन्य घायल हो गये थे। परेल में तीन मंजिला एक इमारत में 27 अगस्त को आग लग गयी थी। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
अन्य न्यूज़