मुंबई में कोरोना के 1,144 नए मामले, 38 और मरीजों की मौत, 2,434 लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी
विज्ञप्ति में बताया गया कि स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 37,010 हो गई है। बीएमसी के अनुसार शहर में कोविड-19 के 28,653 मरीजों का उपचार चल रहा है, वहीं847 नए संदिग्ध मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मुंबई। मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,144 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को 69,625 हो गई। वहीं 38 लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 3,962 पहुंच गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2,434 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है, जो कि जून में एक दिन में स्वस्थ होने वाली यह दूसरी बड़ी संख्या है।
इसे भी पढ़ें: मुंबई में दो और पुलिसकर्मी की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत
विज्ञप्ति में बताया गया कि स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 37,010 हो गई है। बीएमसी के अनुसार शहर में कोविड-19 के 28,653 मरीजों का उपचार चल रहा है, वहीं847 नए संदिग्ध मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। महानगरपालिका ने दावा किया है कि शहर में लोगों के स्वस्थ होने की दर 53 फीसदी है जबकि मामले दोगुने होने के समय में सुधार होकर अब यह 39 दिन हो गया है।
1144 new #COVID19 positive cases and 38 deaths reported in Mumbai today. The total number of positive cases rises to 69,625 including 37,010 recovered/discharged cases, 28,653 active cases and 3,962 deaths: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Maharashtra pic.twitter.com/qVcvEShIsE
— ANI (@ANI) June 24, 2020
अन्य न्यूज़