स्वतंत्रता दिवस पर असम में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

Assam Army
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

उल्फा (आई) और एनएससीएन जैसे प्रतिबंधित उग्रवादी समूहों द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोहों का “बहिष्कार” और पूर्वोत्तर के पांच राज्यों में “पूर्ण बंद” का आह्वान करने के मद्देनजर असम में परेड ग्राउंड तथा अन्य संवेदनशील जगहों पर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

गुवाहाटी, 15 अगस्त। उल्फा (आई) और एनएससीएन जैसे प्रतिबंधित उग्रवादी समूहों द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोहों का “बहिष्कार” और पूर्वोत्तर के पांच राज्यों में “पूर्ण बंद” का आह्वान करने के मद्देनजर असम में परेड ग्राउंड तथा अन्य संवेदनशील जगहों पर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। असम पुलिस के अधिकारी ने पीटीआई-से कहा कि उन्हें कुछ जिलों में, विशेष रूप से अरुणाचल प्रदेश के साथ लगने वाली सीमा के पास स्थित जगहों पर उग्रवादियों की गतिविधियों की सूचना मिली है।

अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, “कुछ जिलों, विशेष रूप से अरुणाचल प्रदेश के साथ लगी सीमा पर उग्रवादियों की गतिविधियों की सूचना प्राप्त हुई है। संबद्ध जिलों के पुलिस अधीक्षकों को राज्य के परेड ग्राउंड के भीतर और बाहर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था करने को कहा गया है।” अधिकारी ने कहा कि हालांकि, राज्य के किसी हिस्से में खतरे की कोई विशेष सूचना नहीं है, लेकिन उल्फा (आई) और एनएससीएन (के-वाईए) ने बहिष्कार और बंद का आह्वान किया है इसलिए स्वतंत्रता दिवस पर किसी अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने संवेदनशील इलाकों को चिह्नित किया है और उन स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़