मुलायम पर मुकदमा दर्ज कराने वाले आईपीएस ड्यूटी पर लौटे
मुलायम सिंह यादव के खिलाफ फोन पर धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाने वाले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने 10 माह के निलम्बन के बाद आज ड्यूटी ज्वाइन कर ली।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव के खिलाफ फोन पर धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाने वाले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने 10 माह के निलम्बन के बाद आज ड्यूटी ज्वाइन कर ली। ठाकुर ने बताया कि उन्होंने दोपहर में पुलिस महानिदेशक कार्यालय पहुंचकर ड्यूटी ज्वाइन की और पुलिस महानिदेशक जाविद अहमद से मुलाकात करके किसी जिम्मेदारीपूर्ण पद पर तैनाती देने की गुजारिश की। हालांकि अभी उन्हें कोई पद नहीं दिया गया है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें राजनीतिक कारणों से निलम्बित किया गया था और केन्द्र सरकार तथा कैट के आदेश के बावजूद उन्हें बेवजह लम्बे समय तक मुअत्तल रखा गया था। ठाकुर ने आगाह किया कि जिन लोगों ने उनके साथ नाइंसाफी की है, उनकी जिम्मेदारी तय कराने के लिये वह जरूर पूरी कोशिश करेंगे। गौरतलब है कि ठाकुर को पिछले साल जुलाई में सपा मुखिया के खिलाफ टेलीफोन पर धमकी देने के आरोप में लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में तहरीर देने के दो दिन बाद निलम्बित कर दिया गया था। बाद में अदालत के आदेश पर मुलायम के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था। हालांकि पुलिस ने उसे फर्जी करार देते हुए खारिज कर दिया था।केन्द्र सरकार द्वारा निलम्बन रद्द करने के बाद केद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) की लखनऊ पीठ ने गत 25 अप्रैल को ठाकुर की बहाली के आदेश दिये थे जिसके पालन में सरकार ने बुधवार को उन्हें 11 अक्तूबर 2015 से पूरे वेतन के साथ बहाल करने के आदेश जारी किये थे।
अन्य न्यूज़