MUDA Case: सिद्धारमैया को मिल रहा मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी का साथ? फिर इतनी खामोशी क्यों हैं?

kharge rahul
ANI
अंकित सिंह । Sep 25 2024 11:49AM

भाजपा लगातार सिद्धारमैया से इस्तीफे की मांग कर रही है। दूसरी ओर सिद्धारमैया का दावा है कि वह निर्दोश हैं और कोर्ट पर उन्हें पूरा भरोसा है। कांग्रेस पार्टी भी पूरी तरह से सिद्धरमैया के साथ खड़ी दिखाई दे रही है।

मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (मुडा) मामले में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया को बड़ा झटका लगा है। हाई कोर्ट ने कथित घोटाले के सिलसिले में राज्यपाल थावरचंद गहलोत के अभियोजन आदेश के विरुद्ध मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की याचिका खारिज कर दी। इसके बाद भाजपा सिद्धारमैया सहित कांग्रेस पर हमलावर हो गई। भाजपा लगातार सिद्धारमैया से इस्तीफे की मांग कर रही है। दूसरी ओर सिद्धारमैया का दावा है कि वह निर्दोश हैं और कोर्ट पर उन्हें पूरा भरोसा है। कांग्रेस पार्टी भी पूरी तरह से सिद्धरमैया के साथ खड़ी दिखाई दे रही है। 

इसे भी पढ़ें: MUDA Case: कपिल सिब्बल बोले- राज्यपाल कार्यालय का हो रहा दुरुपयोग, सरकारों को गिराने की हो रही कोशिश

हालांकि, पूरे मामले को लेकर जिस तरह से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुप्पी साध रखी है, उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बड़ा सवाल यही है कि क्या कांग्रेस में सबकुठ ठीकठाक है। मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा कि हाईकमान ने मामले को समझ लिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सिद्धारमैया के इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता। हमें वह क्यों करना चाहिए जो हमारी प्रतिद्वंद्वी पार्टियां हमसे कराना चाहती हैं?

इसे भी पढ़ें: Karnataka: आंगनबाड़ी शिक्षकों के लिए कन्नड़ के साथ उर्दू जरूरी! BJP के निशाने पर आई सिद्धारमैया सरकार

वेणुगोपाल ने कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल "एक लोकप्रिय, जन-समर्थक सरकार को अस्थिर करने" की कोशिश कर रहे थे, जिसका नेतृत्व एक ऐसा व्यक्ति कर रहा था जो एक साधारण पृष्ठभूमि से सीएम कार्यालय तक पहुंचा था। सूत्रों ने कहा कि सिद्धारमैया को बदलने के कदम से उनके प्रति वफादार विधायकों में असंतोष फैल सकता है। माना जाता है कि राहुल और खड़गे व्यक्तिगत रूप से वरिष्ठ पदाधिकारियों से बात कर रहे हैं, और जल्द ही सिद्धारमैया और उनके डिप्टी डीके शिवकुमार को दिल्ली बुलाने की संभावना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़