हमें कम आंकने वालों को पछताना पड़ेगा... AAP-Congress गठबंधन की अटकलों के बीच सांसद संदीप पाठक का बयान

Sandeep pathak
ANI
अंकित सिंह । Sep 7 2024 7:05PM

सीट बंटवारे पर असहमति के कारण आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बातचीत रुकी हुई है। कथित तौर पर, AAP ने 10 सीटों का अनुरोध किया है, जबकि कांग्रेस पांच से सात सीटों की पेशकश कर रही है।

आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ संभावित गठबंधन पर अनिश्चितता के बीच, आप के राष्ट्रीय सचिव (संगठन) संदीप पाठक ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी हरियाणा चुनाव में पूरी ताकत के साथ सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आप नेता ने जोर देकर कहा कि जो लोग हमें कम आंकते हैं उन्हें भविष्य में पछताना पड़ेगा। उन्होंने का हम पूरी तरह से तैयार हैं और पार्टी के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही हमें 'गो' शब्द मिलेगा, हम सब कुछ घोषित कर देंगे। हम सभी सीटों पर पूरी ताकत से चुनाव लड़ने को तैयार हैं और जो लोग हमें कम आंकेंगे उन्हें भविष्य में खुद पछताना पड़ेगा। 

इसे भी पढ़ें: Sunita Kejriwal ने मतदाताओं से हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े होने की अपील की

सीट बंटवारे पर असहमति के कारण आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बातचीत रुकी हुई है। कथित तौर पर, AAP ने 10 सीटों का अनुरोध किया है, जबकि कांग्रेस पांच से सात सीटों की पेशकश कर रही है। हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होना है और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। इससे पहले, आप की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि चर्चा जारी है और उम्मीद जताई कि "कुछ निष्कर्ष" निकलेगा। जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस के साथ गठबंधन फाइनल होने पर आप कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, तो उन्होंने कहा, "बातचीत चल रही है, इसलिए टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी।"

इसे भी पढ़ें: जानिए आखिर कौन हैं Mewa Singh, जिन्हें कांग्रेस ने लाडवा में CM Saini के खिलाफ मैदान में उतारा

कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 32 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई, पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना और राज्य इकाई के प्रमुख उदयभान को होडल सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की नयी दिल्ली में हुई बैठक के बाद उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव एवं संगठन प्रभारी के. सी. वेणुगोपाल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया और हुड्डा समेत अन्य लोग शामिल हुए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़