मप्र : एटीएम के अंदर पुलिस कांस्टेबल से लूटपाट, दो गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पालिया ने यादव को इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने कार के पंजीकरण नंबर से उसका पता लगाया और निरावली गांव के पास कार को रोक लिया।

ग्वालियर में मंगलवार दोपहर बदमाशों के एक समूह ने एक एटीएम के अंदर एक पुलिस कांस्टेबल से लूटपाट की। इतना ही नहीं, बेखौफ बदमाश भागने के लिए कांस्टेबल को अपने कार की बोनट पर एक किलोमीटर दूर तक लेकर भी गए और इस दौरान लापरवाही से गाड़ी चलाई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना झांसी रोड इलाके में उस समय हुई जब नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) मनीष यादव के आधिकारिक चालक कांस्टेबल नरेंद्र पलिया एटीएम बूथ से बाहर निकल रहे थे।

पालिया ने संवाददाताओं को बताया कि तीन-चार युवक बूथ में घुस आए और उनसे मारपीट की। बदमाशों ने उनके डेबिट कार्ड तथा निकाली गई 10,000 रुपये की धनराशि भी छीन ली। इसके बाद हमलावर भाग गए और बाहर खड़ी एक कार में बैठ गए। जब पालिया ने उनका रास्ता रोकने की कोशिश की तो चालक ने तेजी से गाड़ी चलाना जारी रखा, जिसके परिणामस्वरूप कांस्टेबल बोनट पर गिर गया।

अधिकारियों के मुताबिक चालक बोनट पर बैठे पालिया को लेकर तेज गति से आगे बढ़ा लेकिन एक किलोमीटर के बाद मोड़ पर कार की रफ्तार धीमी होने पर वह कूद गया। उन्होंने कहा कि बाद में हमलावरों ने उनके एटीएम कार्ड से 20,000 रुपये और निकाल लिए।

पालिया ने यादव को इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने कार के पंजीकरण नंबर से उसका पता लगाया और निरावली गांव के पास कार को रोक लिया। यादव ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़