शिवराज सरकार 15 साल पुरानी खटारा गाड़ी है, इसको हटाना हैः सिद्धू

mp-govt-is-like-old-inefficient-vehicle-sidhu
[email protected] । Nov 24 2018 11:45AM

कांग्रेस नेता और पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर शुक्रवार की शाम तंज कसते हुए इसकी तुलना 15 साल पुरानी खटारा गाड़ी से की है।

इंदौर। कांग्रेस नेता और पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर शुक्रवार की शाम तंज कसते हुए इसकी तुलना 15 साल पुरानी खटारा गाड़ी से की है। सूबे पर दिसंबर 2003 से सतत राज कर रही भाजपा पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने यहां चुनावी सभा में कहा, "15 साल पुरानी गाड़ी रुक-रुक कर चलती है और इसमें से काला धुआं भी निकलता है। ऐसी गाड़ी चलाने वाला और इसके पीछे आने वाला, दोनों बर्बाद हो जाते हैं। लिहाजा आप (मतदाता) मध्य प्रदेश में 15 साल पुरानी खटारा गाड़ी (भाजपा सरकार) को इस बार बदल दें।" 

उन्होंने अलग-अलग आंकड़े पेश करते हुए आरोप लगाया कि सूबे में भाजपा के राज में अन्नदाता बदहाल हो गये, महिला विरोधी अपराधों में इजाफा हुआ और युवाओं में बेरोजगारी बढ़ी। सिद्धू ने नोटबंदी, पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि, विदेशी बैंकों में जमा काले धन और गंगा के प्रदूषण जैसे मुद्दों को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने मोदी सरकार को "पूंजीपतियों की सरकार" करार देते हुए कहा कि यह सरकार बड़े उद्योगपतियों को बेजा फायदा पहुंचा रही है। सिद्धू ने अपनी चिर-परिचित शैली में कटाक्ष किया, "चौकीदार चोर है और चौकीदार का कुत्ता भी चोर से मिला हुआ है।" 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़