MP: रायसेन में गैस टैंकर के गड्ढे में गिरने से लगी आग, चालक समेत दो लोगों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 11 2024 7:29AM
टैंकर में आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर चालक और खलासी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आग आसपास की कुछ झोपड़ियों तक फैल गई, जिससे चार से पांच मवेशियों की मौत हो गई।
रायसेन जिले में रविवार को एक गैस टैंकर के गड्ढे में गिरने से वाहन में आग लग गई। इस घटना में टैंकर के चालक और खलासी की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे सुल्तानपुर पुलिस थानाक्षेत्र अंतर्गत भोपाल-जबलपुर राजमार्ग पर हुई। थाना प्रभारी रजत सराठे ने कहा कि एलपीजी ले जा रहे टैंकर के चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन गड्डे में गिर गया।
उन्होंने बताया कि इससे टैंकर में आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर चालक और खलासी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आग आसपास की कुछ झोपड़ियों तक फैल गई, जिससे चार से पांच मवेशियों की मौत हो गई। सराठे ने कहा कि मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़