कोरोना लॉकडाउन के दौरान मोटरसाइकिल चोरी करने वाला चोर पकड़ाया, बीस मोटर साइकिल बरामद
दिनेश शुक्ल । May 23 2021 10:09PM
आरोपी मोनू काफी शातिर है और वह कभी मास्टर चाबी से तो कभी मोटर साइकिल का हैंडल लॉक तोड़कर चोरी को अंजाम देता था। महाराजपुरा थाना प्रभारी प्रशांत यादव का कहना है कि पकड़े गए चोर गिरोह से अन्य घटनाओं को खुलासा होने की संभावना है।
ग्वालियर। जिस समय लोग कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे थे, उस समय शातिर चोर उनके घरों और बाजारों में खड़ी मोटर साइकिल चोरी करके में लगा था। पुलिस ने एक ऐसे ही शातिर वाहन चोर गिरोह को पकड़ा है। गिरोह के कब्जे से बीस चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई हैं। पुलिस को अन्य घटनाओं के बारे में खुलासा होने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें: शिवराज सिंह बोले मध्य प्रदेश कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को पूरी तरह तैयार
ग्वालियर के महाराजपुरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लक्ष्मणगढ़ पुल के पास वाहन चोर खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और मोनू उर्फ कुबेर पुत्र रामनिवास तोमर निवासी ग्राम एंडोरी भिंड को दबोच लिया। मोनू के पास से पुलिस ने चोरी की होंडा साइन मोटर साइकिल बरामद की। पुलिस पकड़कर मोनू को थाने ले आई और यहां पर जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और गिरोह का पर्दाफाश हो गया।
इसे भी पढ़ें: उज्जैन के निजी हॉस्पिटल की नर्स के साथ ऑपरेशन थियेटर कर्मचारी ने किया दुष्कर्म
चोरी का आरोपी मोनू कोरोना संक्रमण काल में शहर से लगातार मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। उसके साथी रवि पुत्र सुनील भदौरिया निवासी जरसेना बरासो भिंड और शिवम पुत्र नरेन्द्र भदौरिया निवासी ग्राम बरहद मेहगांव को पकड़ने के बाद उनके कब्जे से पुलिस ने बीस मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मोनू काफी शातिर है और वह कभी मास्टर चाबी से तो कभी मोटर साइकिल का हैंडल लॉक तोड़कर चोरी को अंजाम देता था। महाराजपुरा थाना प्रभारी प्रशांत यादव का कहना है कि पकड़े गए चोर गिरोह से अन्य घटनाओं को खुलासा होने की संभावना है। पुलिस तीनों चोरों से अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़