Kerala में मां, दो बच्चे मृत मिले, पुलिस को आत्महत्या का संदेह

Suicide
प्रतिरूप फोटो
pixabay

पुलिस ने बताया कि तीनों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि बच्चों में से एक की आयु छह साल थी, जबकि दूसरा छह माह का था।

केरल के कोझिकोड जिले के वडकारा के पास तिरुवल्लूर में एक महिला और उसके दो बच्चे घर के कुएं में मृत मिले। वडकारा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि आत्महत्या किये जाने का संदेह है, क्योंकि महिला ने एक नोट छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि वह आत्महत्या कर रही है, क्योंकि वह अब जिंदा नहीं रह सकती।

अधिकारी ने बताया कि हालांकि, महिला ने इतना बड़ा कदम उठाने के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया है। अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच से आत्महत्या के पीछे के सही कारण का पता चलेगा।

पुलिस ने बताया कि घटना रविवार दोपहर की है, जब महिला का पति बाहर गया था और घर पर केवल महिला के सास-ससुर मौजूद थे। पुलिस ने कहा कि जब महिला का पति वापस लौटा, तो उसे अपनी पत्नी या बच्चे नहीं मिले और ढूंढने पर तीनों कुएं में मिले।

पुलिस ने बताया कि तीनों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि बच्चों में से एक की आयु छह साल थी, जबकि दूसरा छह माह का था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़