जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पुरुषों की तुलना में अधिक महिला मतदाता

voters
प्रतिरूप फोटो
ANI

जिला प्रशासन के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, निर्वाचन आयोग ने 932 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं, जिनमें से शहरों में 885 मतदान केंद्र हैं जबकि गांवों में 47 मतदान केंद्र हैं।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 25 सितंबर को श्रीनगर जिले के आठ सीट पर होने वाले मतदान में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इन सीट पर कुल 7,74,462 पंजीकृत मतदाता हैं, जिसमें 3,87,778 महिलाएं और 3,86,654 पुरुष मतदाता हैं। वहीं, तृतीय लिंग के 30 मतदाता हैं। आठ विधानसभा सीट में से छह में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है, केवल सेंट्रल शाल्टेंग और ईदगाह क्षेत्र अपवाद हैं।

जिला प्रशासन के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, निर्वाचन आयोग ने 932 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं, जिनमें से शहरों में 885 मतदान केंद्र हैं जबकि गांवों में 47 मतदान केंद्र हैं।

श्रीनगर की आठ विधानसभा क्षेत्रों में से जदीबल सीट में सबसे अधिक 1,12,864 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 56,408 पुरुष, 56,451 महिलाएं और पांच तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। जदीबल निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 143 मतदान केंद्र भी हैं ताकि सभी पंजीकृत मतदाता सुचारू रूप से अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़