BJP शासित राज्यों को दी जा रही है ज्यादा वैक्सीन, ममता के दावे में कितनी सच्चाई?
ममता बनर्जी ने कहा कि गुजरात, यूपी, कर्नाटक को पर्याप्त मात्रा में कोविड टीके मिले हैं। जनसंख्या के घनत्व के अनुसार बंगाल को कम टीके मिले हैं। उन्होंने कहा कि मैं केंद्र से राज्यों के बीच भेदभाव न करने की अपील करूंगी
कोरोना महमारी की दूसरी लहर की रफ्तार थम चुकी है लेकिन तमाम विशेषज्ञों की तरफ के तीसरे लहर के खतरे की आशंका जताई जा रही है। कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीन को ही सबसे धारदार हथियार माना जाता है। देश में जोर-शोर से वैक्सीनेशन प्रोग्राम भी जारी है। लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर बंगाल के लिए और वैक्सीन की मांग की है। इससे पहले भी पश्चिम बंगाल में वैक्सीन की कमी का जिक्र ममता बनर्जी कर चुकी हैं। अब इसे लेकर ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर वैक्सीन की मांग की है।
इसे भी पढ़ें: बंगाल में दुर्गा पूजा के बाद स्कूलों व कॉलजों को खोलने पर विचार किया जा रहा है: ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा कि गुजरात, यूपी, कर्नाटक को पर्याप्त मात्रा में कोविड टीके मिले हैं। जनसंख्या के घनत्व के अनुसार बंगाल को कम टीके मिले हैं। उन्होंने कहा कि मैं केंद्र से राज्यों के बीच भेदभाव न करने की अपील करूंगी। उन्होंने बंगाल के साथ भेदभाव का आरोप लगाया। ममता के पत्र के संबंध में सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल के पास राज्य में लगभग 52 लाख खुराक हैं जो देश में दूसरा सबसे बड़ा रिजर्व है। सबसे ज्यादा कोविड टीके का खुराक पाने वाले राज्य महाराष्ट्र है। मतलब दोनों ही गैर बीजेपी शासित राज्य है।
बीजेपी ने कही ये बात
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि जुलाई अंत तक राज्य सरकार(पश्चिम बंगाल) को केंद्र ने 3.14 करोड़ वैक्सीन डोज़ मुफ्त में दी परन्तु राज्य सरकार उसका आवंटन नहीं कर पा रही। 50 लाख डोज़ का कुछ हिसाब ही नहीं है कि वैक्सीन कहां है। वैक्सीन वितरण को लेकर ऐसी स्थिति सिर्फ बंगाल में है।
Gujarat, UP, Karnataka have received enough amount of COVID vaccines. I don't discriminate among people. Bengal has received fewer vaccines as per its density of population. I would request the Centre and appeal PM not to discriminate among states: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/b9DoN7BAM9
— ANI (@ANI) August 5, 2021
अन्य न्यूज़