आरटीआई पर एनएचएआई का जवाब, श्रीनगर रिंग रोड के लिए एक लाख से अधिक पेड़ काटे गए

Deforestation
Google cReative Commons.

आरटीआई के जवाब में एनएचएआई ने बताया कि जम्मू में इसी तरह की रिंग रोड परियोजना के तहत 5,707 पेड़ काटे जाएंगे लेकिन बदले में पौधरोधण नहीं किया जाएगा।

जम्मू| भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने श्रीनगर रिंग रोड के निर्माण के लिए 1.10 लाख से अधिक निजी पेड़ काट दिए हैं। जो पेड़ काटे गए हैं वे सेब, चिनार, अखरोट और शहतूत समेत अन्य प्रकार के थे और इनका मूल्य 13.76 करोड़ रुपये है। सूचना के अधिकार (आरटीआई) आवेदन के तहत प्राधिकरण ने यह जानकारी उपलब्ध कराई है।

आरटीआई कार्यकर्ता रमन शर्मा ने इस बारे में आवेदन किया था। एनएचएआई ने जवाब में कहा कि श्रीनगर के इर्दगिद नई एवं पक्की सड़क बनाने के लिए आने वाले दिनों में 1,200 से अधिक और निजी पेड़ों को काटा जाएगा। हालांकि, एनएचएआई ने यह जानकारी नहीं दी कि रिंग रोड पर पेड़ लगाने पर आने वाला अनुमानित खर्च कितना होगा।

प्राधिकरण ने कहा कि परियोजना अभी निर्माणाधीन है और अभी तक कोई पौधरोपण नहीं किया गया है, यह बाद के चरण में किया जाएगा। एनएचएआई के अनुसार, श्रीनगर रिंग रोड परियोजना के लिए जो अनुबंध किया गया है उसके तहत मार्ग पर 50,616 पेड़ और बीच में 25,308 पेड़ लगाए जाएंगे।

 आरटीआई के जवाब में एनएचएआई ने बताया कि जम्मू में इसी तरह की रिंग रोड परियोजना के तहत 5,707 पेड़ काटे जाएंगे लेकिन बदले में पौधरोधण नहीं किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़