पश्चिम बंगाल की तीन लोक सभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 66 प्रतिशत से अधिक मतदान
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 19 2024 4:40PM
एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया, ‘‘अपराह्न तीन बजे तक कूचबिहार में 65.54 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि जलपाईगुड़ी में 67.28 प्रतिशत और अलीपुरद्वार में 66.23 प्रतिशत मतदान हुआ।’’ तीनों सीटें आरक्षित हैं। कूचबिहार और जलपाईगुड़ी अनुसूचित जाति के लिए और अलीपुरद्वार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीट पर शुक्रवार अपराह्न तीन बजे तक 66.34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि कूचबिहार, जलपाईगुड़़ी और अलीपुरद्वार सीटों पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत सुबह सात बजे मतदान आरंभ हुआ। तीनों सीटों पर कुल 56.26 लाख लोग मतदान के लिए पात्र हैं।
इसे भी पढ़ें: Kerala : बुजुर्ग महिला के घर पर मतदान की प्रक्रिया में हस्तक्षेप के सिलसिले में अधिकारी निलंबित
एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया, ‘‘अपराह्न तीन बजे तक कूचबिहार में 65.54 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि जलपाईगुड़ी में 67.28 प्रतिशत और अलीपुरद्वार में 66.23 प्रतिशत मतदान हुआ।’’ तीनों सीटें आरक्षित हैं। कूचबिहार और जलपाईगुड़ी अनुसूचित जाति के लिए और अलीपुरद्वार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़